
सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर।अशोक नगर स्थित मुरुम खदान अटल आवास क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय चंदवा गोलू उर्फ खगेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है, जो मजदूर था। पुलिस के मुताबिक मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब मंगलवार सुबह टहलने निकले स्थानीय निवासियों ने खदान के पास खून से सनी लाश देखी।उन्होंने तुरंत सरकंडा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का मुआयना किया और प्राथमिक जांच शुरु की। मृतक के परिजनों ने बताया कि चंदवा गोलू सोमवार रात घर से बाहर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। वह अशोक नगर का निवासी था और मजदूरी करके अपना जीवनयापन करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। घटनास्थल से मिले सुराग और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह और आरोपी का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।






