छत्तीसगढ़रायपुर

खरीदारी का नया अंदाज: हर शनिवार न्यू जनरेशन में जीतें शानदार उपहार

रायपुर, पंडरी। पंडरी के प्रख्यात न्यू जनरेशन फैमिली स्टोर ने खरीदारी के अनुभव को उत्सव में बदलने के लिए एक विशेष पहल शुरू की है। जीतो ढोल बजाकर लकी ड्रा ऑफर के तहत, ग्राहक अब खरीदारी के साथ-साथ शानदार उपहार जीतने का मौका भी पा सकते हैं।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर लक्ष्मण बजाज

प्रतिदिन होती है प्रार्थना व गूँजता है राष्ट्रगीत

न्यू जेनरेशन के डायरेक्टर लक्ष्मण बजाज ने बताया कि हमारे संस्थान में कार्यरत सभी कर्मचारियों को हम अपने परिवार का सदस्य मानते है व प्रतिदिन सुबह सभी सदस्यों के साथ मिलकर प्रार्थना करते है व प्रतिदिन राष्ट्रगीत भी गाया जाता है।

लकी ड्रा का तरीका और आयोजन

न्यू जेनरेशन रायपुर व बिलासपुर के संस्थापक परमानंद बजाज व डायरेक्टर लक्ष्मण बजाज ने संयुक्त रूप से उपस्थित पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि संस्थान द्वारा प्रत्येक 3,000 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को लकी ड्रा कूपन दिए जाते हैं। प्रत्येक शनिवार को भव्य आयोजन में इन कूपनों के जरिए भाग्यशाली विजेताओं के नाम ड्रा के माध्यम से अतिथियों के हाथों निकाले जाते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 2 मौके और मिलते हैं।

मुख्य अतिथि रहे अमित गौतम

  • अतिथियों के स्वागत में ढोल बजाकर व मस्तक पर तिलक लगा तालीयों की गड़गड़ाहक के बीच ससम्मान प्रवेश कराया गया। गत शनिवार को हुए लकी ड्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष अमित गौतम एवम बतौर विशेष अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य, प्रदेश संयुक्त सचिव एच.डी. महंत, और वरिष्ठ पत्रकार अमित सोनी, जयदास मानिकपुरी एवं राहुल सेन रहे। अतिथियों ने विजेताओं के नामों की घोषणा की और न्यू जेनरेशन की इस अनूठी पहल की जमकर सराहना की।

अतिथियों को शाल श्रीफल देकर किया सम्मानित 

  • कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को न्यू जेनरेशन के संस्थापक परमानंद बजाज, डायरेक्टर लक्ष्मण बजाज व संस्थान के सदस्यों द्वारा शॉल श्रीफल व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
  • ग्राहकों में उत्साह और बाजार की रौनक

    इस अनोखी पहल ने न केवल ग्राहकों को उत्साहित किया है, बल्कि पंडरी बाजार की रौनक भी बढ़ाई है। ग्राहक इस अनूठे अनुभव का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
    मुख्य अतिथि अमित गौतम ने कहा, “न्यू जनरेशन स्टोर ने खरीदारी को एक विशेष अनुभव में बदल दिया है। यह पहल न केवल ग्राहकों को जोड़ती है बल्कि बाजार में नवाचार को भी बढ़ावा देती है।”

  • 12 जनवरी को होगा बंपर ड्रा

    • 12 जनवरी 2025 को होगा बंपर ड्रा जिसमें ग्राहक जीत सकते है कार, 2 इलेक्ट्रिक बाइक व ज्यादा कूपन इकठ्ठा करने पर दिए जाएंगे कुछ निश्चित उपहार जिसमें डायमंड और गोल्ड की रिंग एवम और भी अनेकों उपहार।

शनिवार के विजेता रहे

  • प्रथम विजेता – रिक्लाइनर चेयर की विजेता रही दिव्या
  • द्वितीय पुरस्कार –  एल बघेल (काफी मेकर)
  • तृतीय पुरस्कार – मुस्कान  (काफी मेकर)
  • चतुर्थ पुरस्कार – अरिशा  (काफी मेकर)
  • पॉचवा पुरस्कार – अरचना  (काफी मेकर)
  • छठवा पुरस्कार –  कविराज  (काफी मेकर)

न्यू जनरेशन: आपकी पसंद, आपका विश्वास।

Related Articles

Back to top button