Blogछत्तीसगढ़

खरोरा में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस का एक्शन:दो लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई, हजारों रुपए की देशी शराब जब्त

रायपुर के खरोरा क्षेत्र में चखना दुकान पर बुलडोजर चलने के बाद अब अवैध शराब बिक्री करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को खरोरा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में कई लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है।

पुलिस ने मांठ कॉलेज के पास से असौदा निवासी चंद्रहास (19 वर्ष) के पास से 32 पौवा देशी शराब कीमती 3520 रुपए जब्त किया है। वहीं दूसरे मामले में शत्रुहन सेन (45 साल) निवासी कोरासी बजरंग चौक के पास से 35 पौवा देशी शराब कीमती 3850 रुपए जब्त अहम बात यह है कि नवनिर्वाचित धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अवैध शराब बिक्री रोकने की घोषणा की थी। बीजेपी विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि यह अभी शुरुआत है। अवैध काम करने वाले लोग नया काम खोज लें। अब धरसींवा विधानसभा में किसी प्रकार का अवैध काम स्वीकार नहीं किया जाएगा।या गया है। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई वहीं भाजयुमो मंडल महामंत्री दिलराज छाबड़ा ने कहा कि अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस कार्य में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा।की गई है।

Related Articles

Back to top button