रायपुर/माना कैंप, राष्ट्रीय हिंदू संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष खोकन कुंडू के नेतृत्व में माना कैंप स्थित आई.टी.आई एवं नवोदय विद्यालय में “नशा मुक्ति एवं युवा विकसित भारत” विषय पर युवा सम्मेलन आयोजित 25 सितम्बर 25 को किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे – राजीव रिछारिया, निर्मल रिछारिया, नवोदय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी सिंह, पूर्व प्राचार्य सपना चक्रवर्ती, माना आई.टी.आई प्रभारी डोमन लाल साहू, एन.सी.सी शिक्षक प्रकाश राय, एन.सी.सी बटालियन के अन्य शिक्षकगण, गणेश दास, यश पटेल एवं विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष खोकन कुंडू ने कहा कि – “आज युवा पीढ़ी नशे के कारण बर्बादी की राह पर है। नशे से न केवल आर्थिक स्थिति कमजोर होती है बल्कि मानसिक विकास भी रुक जाता है। बीमारियाँ बढ़ती हैं, समाज में मान-सम्मान घटता है और अधिकांश घटनाओं – सड़क दुर्घटना, मारपीट, दुष्कर्म – के पीछे शराब का नशा जिम्मेदार पाया जाता है। युवा देश का भविष्य हैं, इसलिए हमें नशा छोड़ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देना होगा।”
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे विदेशी वस्तुओं के बजाय देश में निर्मित सामान का उपयोग करें, जिससे मजबूत और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।
कार्यक्रम में 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित हुए।