छत्तीसगढ़बिलासपुर

“गरिमा से जीना ही असली मानवाधिकार— बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सम्मेलन में गूंजी आवाज”

बिलासपुर।”मानवाधिकार का मतलब केवल कानूनी शब्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर इंसान का गरिमा के साथ जीवन जीना ही असली मानवाधिकार है।”
इसी विचार के साथ रविवार को बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन और शपथ समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस तोमर ने कहा—”मानवाधिकार कार्यकर्ता अपने लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए जीते हैं। जब कोई व्यक्ति मानवाधिकार की भावना से काम करता है, तो वह अपनी जिंदगी को सेवा के लिए समर्पित कर देता है।”विशिष्ट अतिथि डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा कि स्काउट गाइड की तरह मानवाधिकार कार्यकर्ता भी समाज सेवा की भावना के साथ कार्य करते हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की।समाजसेवी विद्या गोवर्धन केडिया ने कहा कि बिलासपुर में भी मानवाधिकार संगठन के कार्य प्रभावी रूप से जारी हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जब भी जरूरत होगी, वे संगठन के साथ खड़ी रहेंगी।

प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह बैस ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के समूह गान और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद 40 नव नियुक्त पदाधिकारियों को मानवाधिकार के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।इस मौके पर प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार महोत ने मानवाधिकार कानून की धाराओं की व्याख्या की और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए।डॉ. रश्मि बुधिया ने भी अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर होने के बावजूद वह स्वयं को पहले मानवसेवी मानती हैं और संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती रहेंगी।कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष संतोष भारती ने किया, जिनके प्रभावशाली मंच संचालन ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।खास बात यह रही कि कांकेर से आए वैद्य नाड़ी वैद ने दुर्लभ जड़ी-बूटियों से तैयार किया गया स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा सभी को पिलाया। सुरेश सिंह बैस ने बताया कि यह कार्यक्रम भले ही प्रदेश स्तरीय था, लेकिन इसमें यूपी, एमपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल और गोवा से भी पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ गई।आयोजन समिति में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में
प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह, प्रदेश मीडिया सचिव एच. डी.महंत,संगठन सचिव सुरेश चौहान, संभाग प्रमुख रामचंद्र पाठक, नगर अध्यक्ष प्रभात गुप्ता, रायगढ़ जिला अध्यक्ष संजय पांडे, बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दुबे आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button