छत्तीसगढ़बिलासपुर

गर्लफ्रेंड पर खर्च करने के लिए चाहिए थे पैसे अपने ही अपहरण की बना दी झूठी कहानी

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।नई पीढ़ी को लगता है कि उनके अभिभावक नादान है और उन्हें आसानी से बेवकूफ बनाया जा सकता है। कई बार इसी कोशिश में लेने के देने पड़ जाते हैं। रायगढ़ में रहने वाले एक युवक की इसी होशियारी ने उसे जेल पहुंचा दिया।रायगढ़ में रहने वाला निर्मल पटेल जिंदल फैक्ट्री में काम करता है। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के जरिए नगर की एक युवती से उसकी दोस्ती हुई, जिससे मिलने वह 9 अगस्त को नगर आया था। इसी दौरान उसे कुछ रुपयों की जरूरत महसूस हुई तो उसने इसके लिए एक अजीबोगरीब रास्ता अख्तियार किया।
हालांकि निर्मल पटेल खुद जिंदल फैक्ट्री में नौकरी करता है और उसके पास पैसे भी होंगे, लेकिन शायद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने फिरने और मौज मस्ती के लिए उसे अधिक रुपयों की जरूरत थी। इसलिए उसने अपने ही अपहरण की मनगढ़ंत कहानी बना ली। इसके लिए उसने अपने दोस्तों का भी सहारा लिया।उसने अपने दोस्त तमनार रायगढ़ निवासी अजय कुमार चौहान के माध्यम से अपने चाचा को कॉन्फ्रेंस पर लिया और बताया कि जब वह 9 अगस्त रात 8:00 बजे बिलासपुर में लड़की से मिलने आया तो बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया है और वे फिरौती के रूप में ₹50,000 की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर एक दो बार बात होने के बाद निर्मल का फोन बंद हो गया, जिससे उसका चाचा रामकुमार पटेल घबरा गया और उसने तुरंत बिलासपुर के तोरवा थाने में पहुंचकर अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। अपहरण की बात सुनकर पुलिस के भी कान खड़े हो गए, जिसने तुरंत साइबर सेल की मदद से निर्मल पटेल का लोकेशन तलाशा तो कुछ और ही कहानी निकल कर आई। पता चला कि निर्मल पटेल ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी,जिसमें उसका साथ उसके दोस्त राकेश बाघ और अजय कुमार चौहान दे रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू की। इस आपराधिक षड्यंत्र के कारण निर्मल पटेल तो जेल गया ही साथ ही उसके दोस्त अजय कुमार चौहान और राकेश बाघ को भी जेल की हवा खानी पड़ी है।

Related Articles

Back to top button