
सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। पुलिस की डायल 112 सेवा लगातार आम लोगों के लिए उपयोगी साबित हो रही है। एक दिन पहले अस्पताल जाने के दौरान आपात स्थिति में जहां 112 टीम ने मितानिन की मदद से गाड़ी में ही प्रसूता का सफल प्रसव करवाया था तो वहीँ अब पांच साल की मासूम को उनके परिजनों से मिलाया। नगर के सरकंडा क्षेत्र के गंगा कॉलोनी में रहने वाली पांच वर्षीय बालिका भटकते हुए कहीं अन्यत्र चली गई। बच्ची को घर में न पाकर परिजन परेशान हो गए। इधर डायल 112 को भी इस गुम बालिका की जानकारी मिली। सूचना पाते ही छह मिनट के भीतर टीम ने बच्ची को खोज निकाला और मौके पर पहुंची तो पाया कि बच्ची बेहद परेशान और डरी हुई है। और लगातार रो रही है। नाम पता पूछने पर भी वह कुछ नहीं बता पा रही थी। बच्ची को वाहन में बिठाकर आसपास गार्डन में खेलते बच्चों से पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि इस बच्ची का घर सोन गंगा कॉलोनी सरकंडा में है। इसके बाद पुलिस की टीम ढूंढते ढूंढते उसके घर पहुंच गई और बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया। साथ ही उसका ध्यान रखने की हिदायत भी दी। इधर अपनी बेटी को सकुशल प्रकार माता-पिता और परिजनों के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई है। जिन्होंने पुलिस और डायल 112 की प्रशंसा की है, वही इस कार्य के लिए एसपी रजनेश सिंह ने भी टीम की सराहना की है।




