छत्तीसगढ़बिलासपुर

गुरमत कैंप का हुआ समापन समारोह संपन्न

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। सिख मिशन छत्तीसगढ़ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद एवं श्री सुखमणि साहिब सर्कल द्वारा पिछले बीस दिनों से गुरमत सिखलाई कैंप का आयोजन किया गया था। इस गुरमत कैंप में लगभग 110 बच्चों ने एवं बड़ों ने भाग लिया जिसमें इन्हें गुरुमुखी लिपि, पाठ शुद्ध करना, गुरु इतिहास रहत मर्यादा की शिक्षा दी गई। इन बच्चों को प्रशिक्षित करने हेतु विशेष रूप से एसजीपीसी से प्रचारक भाई हरपाल सिंह जी एवं भाई सुखवंत सिंह जी हुए थे।इस समापन समारोह में साथ ही बच्चों के लिए पगड़ी एवं डुमाला प्रतियोगिता एवं लेक्चर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया एवं गुरु इतिहास से संबंधित जानकारी साथ संगत के साथ साझा की। इस समापन समारोह में विशेष रूप से हमारे पास सिख मिशन छत्तीसगढ़ हेड सरदार गुरमीत सिंह सैनी एवं उनकी टीम से भाई जरनैल सिंह ने अपनी हाजिरी लगाई और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। समापन समारोह में पिछले दिनों हुए लिखित परीक्षा, लेक्चर, पगड़ी एवं दुमल्ला प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को सम्मान चिन्ह एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।

Related Articles

Back to top button