रायपुर/खरोरा– छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज के प्रांतीय संगठन चुनाव में ग्राम केसला (खरोरा) के समाजसेवी व सेवानिवृत्त पटवारी गोपालदास पड़वार को प्रदेश कोषाध्यक्ष चुना गया। उनके चयन से समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल है। समाज के लोगों ने इसे उनके लंबे सेवाभाव और सामाजिक समर्पण का सम्मान बताया है।
गोपालदास पड़वार शिक्षा, सामाजिक न्याय और समाज के उत्थान के लिए लगातार सक्रिय हैं। उनके द्वारा समाज के युवाओं को शिक्षित करने और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने का कार्य भी किया जाता रहा है।
छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज का यह चुनाव प्रदेशभर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पूरी पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सम्पन्न हुआ। इस दौरान करीब 16 हजार सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया।
चुनाव में भरतदास मानिकपुरी प्रदेश अध्यक्ष, नान्हीदास दीवान महासचिव और गोरेदास मानिकपुरी सचिव निर्वाचित हुए। अन्य पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।
निर्वाचन के बाद गोपालदास पड़वार ने समाज के सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“समाज ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ। समाज के विकास और उत्थान के लिए मैं निरंतर कार्य करता रहूंगा।”
समाज के वरिष्ठजनों और सदस्यों ने पड़वार के निर्वाचन को समाज की प्रगति की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है।