ग्राम कोलिहा में वर्मा परिवार द्वारा श्रीमद् शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन
मिथलेश वर्मा/बलौदा बाजार भाटापारा/परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा से ग्राम कोलिहा में अशर्फी लाल वर्मा सातों बाई वर्मा लूकेश कुमार वर्मा तोहिमा वर्माहेमंत दीप्ति वर्मा परिवार द्वारा स्व नेहरू लाल कचरा बाई वर्मा की पुण्य स्मृति में 8 जून से संगीतमय श्रीमद् शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है कथा व्यास परम पूज्य पंडित गौरव जोशी नगोई वाले अशोकनगर बिलासपुर द्वारा कथा वाचन किया जाएगा जिसमें पारायण करता पुरोहित परम श्रद्धेय आचार्य तलाश कृष्णा पांडे द्वारा किया जाएगा 8 जून को भव्य कलश यात्रा ग्राम भ्रमण के साथ कथा प्रारंभ होगी 9 जून को नारद मोह सृष्टि वर्णन 10 जून को सती चरित्र 11 जून को पार्वती जन्म शिव पार्वती विवाह 12 जून को कार्तिक जन्म गणेश जन्म 13 जून को अवतार कथा 14 जून को द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा एवं अंतिम दिवस 15 जून को शिव सहस्त्रनाम हवन तर्पण शहस्त्र धारा ब्राह्मण भोज सामाजिक भोज हवन यज्ञ के साथ- संपन्न होगी श्रीमद् शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में वर्मा परिवार के नारायण वर्मा तुकाराम वर्मा भुस्कू वर्मा रामप्रताप वर्मा रामकुमार हेतराम चंद्रशेखर मनीराम कुनीराम धरम लाल राजेंद्र टेकराम तुलाराम लक्षेश योगेश संजय दुर्गेश नवलेश हेमंत सहित सभी वर्मा परिवार के लोग लगे हुए हैं।
The Bharat Times