. सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण और वितरण करने के मामले में शारदा गैस एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। खाद्य विभाग की जांच में अनियमितताएं पाए जाने के बाद एजेंसी के मालिक सुभाष जायसवाल और कर्मचारी लव कुमार यादव के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई। खाद्य विभाग की टीम ने 19 दिसंबर को महामाया पार्क कॉलोनी स्थित एक गोदामनुमा मकान में छापा मारा। वहां शारदा गैस एजेंसी का बुकिंग काउंटर संचालित हो रहा था। जांच के दौरान मौके पर 30 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गए, जिनमें 18 आंशिक भरे और 12 पूरी तरह भरे सिलेंडर शामिल थे। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी पुष्पा मरकाम ने स्वीकार किया कि यह स्थान शारदा गैस एजेंसी द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों के भंडारण और वितरण के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उसने बताया कि रोजाना 20-25 सिलेंडर यहां से वितरित किए जाते हैं। वहीं एजेंसी के कर्मचारी लव कुमार यादव द्वारा प्रस्तुत पंजी के अनुसार प्रतिदिन 35-40 सिलेंडर बांटे जा रहे थे। जांच में यह भी सामने आया कि कई उपभोक्ताओं से सिलेंडर के लिए 1000-1200 रुपये तक वसूले जा रहे थे, जबकि इसके लिए कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। उपभोक्ताओं ने बताया कि वे कभी-कभी सिलेंडर खुद गोदाम से लेकर जाते हैं और कभी ऑटो के जरिए उनके घर तक पहुंचाया जाता है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने पुष्टि की कि शारदा गैस एजेंसी का रिहायशी इलाके में काउंटर और सिलेंडरों का भंडारण अवैध है। इस कार्रवाई में कार्रवाई में सुरक्षा के मद्देनजर सभी 30 सिलेंडरों को जब्त कर लिया गया। शारदा गैस एजेंसी के मालिक और कर्मचारी पर द्रवीकृत पेट्रोलियम प्रदाय और वितरण विनियमन आदेश, 2000 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस तरह की अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Read Next
4 days ago
एक पेड़ मां के नाम’ बना जनआंदोलन — शैलेन्द्र तोमर बोले, “अकाल मौत से बचना है तो पेड़ लगाना है”
4 days ago
बसना ब्लॉक में पहली बार मतदान से होगा पनिका/पनका समाज का चुनाव, अध्यक्ष पद के लिए मलिन दास समेत तीन दावेदार मैदान में
5 days ago
सलिहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, 4.8 किलो गांजा बरामद
7 days ago
प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 21.81 लाख की ठगी: रायपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 week ago
जिले से 3 एडवांस स्काउट मास्टर प्राकृतिक अध्ययन कैम्प में शामिल
2 weeks ago
रायपुर में नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच, और सभी अनुसांगिक संगठनों की बैठक सम्पन्न
2 weeks ago
“थाना प्रभारी अमृत भार्गव की तीखी पकड़—9 किलो गांजा, काली प्लेटिना और तस्कर सलाखों के पीछे!”
2 weeks ago
छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अमित गौतम के जन्मदिन की गूंज
2 weeks ago
ग्रामीण एकता की मिसाल: साकरा और लखना गांव को ईमानदारी के लिए किया जाएगा सम्मानित, पॉवर प्रोजेक्ट का डटकर विरोध
3 weeks ago