छत्तीसगढ़बिलासपुर

चंद रुपयो के लिए ले ली जान

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। नगर में मात्र 120 रु के लिए हत्या कर दी गई। हैरान करने वाला यह मामला सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम धनिया का है। विस्तृत विवरण इस प्रकार है कि गत रविवार की रात आरोपी इंद्रपाल भारद्वाज और मृतक संतराम केवट के बीच लकड़ी की बिक्री से हासिल 120 रुपए के बंटवारे को लेकर विवाद इतना गहरा गया कि गुस्से में इंद्रपाल भारद्वाज ने घर में मौजूद कैंची से संतराम केवट के पेट पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए। यह हमले इतने भयानक थे कि इससे संतराम केवट की अंतड़िया बाहर आ गई।तुरंत आसपास के लोगों ने 112 की मदद से संत राम केवट को अस्पताल पहुंचाया जहां चार दिन इलाज के बाद सिम्स में संतराम केवट की मौत हो गई। इधर घटना के बाद ही पुलिस ने आरोपी इंद्रपाल भारद्वाज को जांजगीर के ग्राम सलखन से गिरफ्तार कर लिया था, उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है और वह जेल में बंद है। जिसके खिलाफ अब पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर चालान पेश करेगी।

Related Articles

Back to top button