छत्तीसगढ़बिलासपुर

चोरी का तार बेचता चोर पकड़ाया

बिलासपुर।अवैध कबाड़ के कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में मल्हार चौकी पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे अवैध कबाड़ कारोबारी के ठिकाने पर छापा मारा तो वहां 22.390 किलोग्राम अल्युमिनियम वायर, कटर मशीन आदि मिला। मल्हार पुलिस को ग्राम चकरबेड़ा से मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि दीपचंद धृतलहरे और एक अन्य व्यक्ति अवैध रूप से चोरी का अल्युमिनियम वायर छोटे-छोटे भाग में काटकर खरीदी बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके हाथ 22 किलो से अधिक अल्युमिनियम वायर, कटर मशीन आदि लगा। यह वायर चोरी का था। पुलिस ने चोरी के आरोप में नवागांव निवासी दीपचंद धृतलहरे और उसके साथी पिपरिया होशंगाबाद और वर्तमान में चकरबेड़ा मल्हार में रहने वाले ओमप्रकाश कटिया को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 22.390 किलोग्राम अल्युमिनियम वायर बरामद हुआ है।

Related Articles

Back to top button