छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ी बंगाली समाज ने कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती मनाई

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। कवि गुरु और राष्ट्रगान के रचयिता रविंद्र नाथ टैगोर की 163 वी
जयंती इस वर्ष भी धूमधाम से बनाई गई। हर वर्ष की भांति इस बार भी छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा तोरवा छठ घाट रोड स्थित बांग्ला भगवान में रविंद्र जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रविंद्र नाथ टैगोर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित की गई। समाज के संरक्षक पी के घोष, सुब्रत चट्टोपाध्याय और उपाध्यक्ष अचिंत कुमार बोस द्वारा कवि गुरु की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। साथ ही कलाकारों द्वारा रविंद्र संगीत और रविंद्र नृत्य की प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति देने वालों में अचिंत कुमार बोष, पियाली घटक, सौरभ चक्रवर्ती, पूर्ति धर, कल्पना डे, अरुंधति मुखर्जी, अनामिका चक्रवर्ती, सीमा बोस, चंद्रा चक्रवर्ती, गीता दत्त आदि थे। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियो के अलावा बड़ी संख्या में दर्शक एव श्रोता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव पल्लव धर द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button