छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश सम्मेलन में अधिक सहभागिता का आह्वान
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश सम्मेलन को लेकर संगठन के जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष राजू शर्मा ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों से अपील की है कि वे अपने साथियों के साथ इस महत्वपूर्ण आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
राजू शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि यह सम्मेलन संगठन की मजबूती और प्रदेश भर के पत्रकारों के बीच आपसी समन्वय को और सुदृढ़ करने का एक अनूठा अवसर है। उन्होंने कहा कि सभी जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी अपने क्षेत्रों से अधिकतम संख्या में सहभागिता सुनिश्चित कर संगठन की शक्ति और एकजुटता को दर्शाएं।
इस प्रदेश सम्मेलन का उद्देश्य पत्रकारों के हितों की रक्षा, उनके कल्याण के लिए योजनाओं का निर्माण और संगठन के उद्देश्यों को सशक्त करना है। सम्मेलन के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श और संगठन की भावी कार्ययोजना पर निर्णय लिया जाएगा।
राजू शर्मा ने आशा व्यक्त की कि इस सम्मेलन में सभी जिलों के पदाधिकारी और सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने इसे संगठन के विस्तार और नई दिशा तय करने का अवसर बताते हुए सभी से सक्रिय सहभागिता की अपील की।
प्रदेश सम्मेलन को लेकर यूनियन के सदस्यों में उत्साह देखा जा रहा है, और इसे सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं।