छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

छत्तीसगढ़ दौरे पर चंद्रशेखर आजाद: भटगांव में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे ASP राष्ट्रीय अध्यक्ष

 छत्तीसगढ़ में आजाद समाज पार्टी का बड़ा आयोजन: बलौदाबाजार हिंसा के मुद्दे पर जनसभा

सारंगढ़ बिलाईगढ़/आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के सांसद चंद्रशेखर आजाद आज छत्तीसगढ़ के भटगांव में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बलौदाबाजार हिंसा मामले, भीम आर्मी के सदस्यों और सतनामी समाज के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर यह सभा आयोजित की गई है। भीम आर्मी के हजारों कार्यकर्ताओं के जनसभा में शामिल होने की संभावना है, जबकि सतनामी समाज के लोगों की भी बड़ी संख्या में उपस्थित होने की आशंका जताई जा रही है।

 

जनसभा दोपहर 2:00 बजे चंद्रशेखर आजाद के भाषण से शुरू होगी, जिसकी तैयारियां भीम आर्मी द्वारा पूरी कर ली गई हैं। स्थानीय प्रशासन ने बलौदाबाजार जैसी हिंसात्मक घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नगर के विभिन्न कार्यालयों में बैरिकेड लगाए गए हैं और पुलिस के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। कल से ही भटगांव में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है और सुबह से ही जिले और आसपास के पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। 

विशाल सभा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। बिर्रा मोड़ से लेकर पेट्रोल पंप तक के शासकीय विभागों के सामने बैरिकेड लगाए गए हैं और शासकीय कन्या स्कूल भटगांव की छात्राओं को जल्दी छुट्टी दे दी गई है। वहीं, आजाद समाज पार्टी के झंडे भटगांव की मेन रोड पर नजर आ रहे हैं, जिससे सभा की तैयारी का माहौल बन गया है।

Related Articles

Back to top button