छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका/पनका समाज के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

सद्गुरु कबीर साहेब को साक्षी मानकर लिया दायित्व निभाने का संकल्प

रायपुर/छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका/पनका समाज की प्रांतीय इकाई के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर में आयोजित गरिमामयी समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। निर्वाचन प्रक्रिया को समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश मानिकपुरी के मार्गदर्शन में पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया गया।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को परम पूज्य सद्गुरु कबीर साहेब को साक्षी मानकर निष्ठा पूर्वक समाज के प्रति दायित्व निर्वहन हेतु पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

16 हजार मतदाताओं ने चुनी नई टीम उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश के लगभग 16,000 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई कार्यकारिणी को चुना।

भरत दास मानिकपुरी, प्रदेश अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं समाज के प्रत्येक व्यक्ति का आभारी हूँ, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। हमारा प्रयास होगा कि समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य,स्वरोजगार, संगठन और स्वाभिमान के क्षेत्र में ठोस कार्य किये जाएंगे। समाज को एकजुट रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।”बहुत जल्द प्रदेश कार्य समिति की बैठक कर सभी नये पुराने पदाधिकारियों की सहमति से नई कार्यकारणी का विस्तार किया जायेगा कृष्णा दास बघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि
समाज में आपसी समन्वय और सामाजिक उत्थान के लिए हम सब मिलकर कार्य करेंगे। युवा और महिलाओं की भागीदारी को और अधिक बढ़ाया जाएगा।”

नान्ही दास दीवान, प्रदेश महासचिव ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी टीम समाज के हर वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच बनाएगी। समाज के पिछड़े तबकों को मुख्यधारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास होगा और एक मजबूत समाज बनेगा।

गोपाल दास पड़वार, कोषाध्यक्ष ने अपनी बातों को प्रमुखता से रखते हुए संगठन की आर्थिक रूप से संपन्न बनाया जायेगा।पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करना रखना हम सभी की जिम्मेदारी रहेगी। हर कार्य में जवाबदेही और ईमानदारी हमारी पहचान होगी।”समाज के पूर्व पदाधिकारियों के सहयोग व मार्ग दर्शन, आपसी सामंजस्य स्थापित कर समाज को मजबूत बनाते हुए विकास की ओर ले जायेंगे।गोरे दास मानिकपुरी, प्रदेश सचिव ने कहा कि
“संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे। गांव-गांव जाकर समाज के सदस्यों से संवाद स्थापित किया जाएगा।”

महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ के नव-निर्वाचित पदाधिकारीमहिला प्रकोष्ठ और युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों ने भी समाज में महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। उनका कहना था –”समाज की तरक्की के लिए महिलाओं और युवाओं का आगे आना जरूरी है। हम हर स्तर पर उनकी क्षमता का विकास करेंगे।”

समापन में अध्यक्ष ने जताया आभार प्रदेश अध्यक्ष भरत दास मानिकपुरी ने समस्त समाजजनों और उपस्थित वरिष्ठजनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि—
“यह पद सम्मान नहीं, जिम्मेदारी है। हम सब मिलकर समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे।” उक्त अवसर पर मनोज मानिकपुरी प्रदेश प्रवक्ता,शरण दास राजन, मोती दास मानिकपुरी, सुमित दास, प्रकाश मानिकपुरी,पी डी मानिक, उमेश दास महंत,बोधीदास मानिकपुरी, जगदीश दास राजन, सेवक दास दीवान जिलाध्यक्ष महासमुन्द,एच डी महंत मीडिया प्रभारी,रोहित दास जिलाध्यक्ष धमतरी,राघवेन्द्र मानिकपुरी अध्यक्ष लवन राज, मलिन दास मानिकपुरी ब्लॉक अध्यक्ष बसना,शोभीदास, संत कुमार दास, गजानंद दास, विजय दास,गोरेदास, श्रीमती वेदमती महंत उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, मनीषा दास सचिव महिला प्रकोष्ठ, पवन दास उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,गुलाब दीवान कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, श्रीमती शांति महंत कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के अलावा महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button