छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की 2816 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में 1315 गलतियां, संघ ने उठाया संघर्ष का नारा

रायपुर/छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक ,प्रधान पाठक प्राथमिक , व्याख्याता ई संवर्ग , तथा व्याख्याता एल बी संवर्ग की ग्रेडेशन लिस्ट या वरिष्ठता सूची 5 जुलाई को जारी कर पदोन्नति हेतु प्रस्ताव भी मांगे गए है जबकि इन वरिष्ठता सूचियों में सैकड़ों गलतियां है ,शिक्षक व्याख्याता ई तथा एल बी संवर्ग के शिक्षको द्वारा कई बार ध्यान आकर्षित कराए जाने के बाद भी इन गलतियों का निराकरण नहीं किया गया जिससे शिक्षको में व्यापक नाराजगी है,छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी, डोमार सिन्हा ,नंद कुमार सिन्हा ,पंकज दुबे, प्रकाश साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक , प्रधान पाठक प्राथमिक स्नातकोत्तर ई संवर्ग की 2816 शिक्षको की संयुक्त वरिष्ठता सूची ( ग्रेडेशन लिस्ट)में 1315 से अधिक गलतियां ( त्रुटि) है शिक्षा विभाग इसे अंतिम सूची बता रहा ,मसलन 1095 प्रधान पाठक ऐसे है जिनकी नियुक्तियां सीधी भर्ती नियम के तहत है j किंतु उन्हें पदोन्नति बताया गया है ,इसी तरह दर्जन भर शिक्षको के स्कूल शैक्षिक योग्यता गलत है , आधा दर्जन शिक्षको का पांच महीने पहले निधन हो चुका है फिर भी उनके नाम शामिल है। इसी तरह व्याख्याता एल बी संवर्ग में दर्जनों व्याख्याता जिनकी नियुक्ति 198
98 में हुई वे कनिष्ठ बना दिए गए है संविदा शिक्षक उनसे आगे निकल गए है , एक ही जिले में स्थानांतरित व्याख्याता पंचायत की वरिष्ठता समाप्त कर दी गई है , जबकि इसी सूची में जगदलपुर से धमतरी स्थानातरित व्यख्याताओ को वरिष्ठता दी गई है , इस तरह विभिन्न जिला पंचायतों ने दर्जनों व्याख्याता पंचायत की वरिष्ठता सुधारने हेतु पत्र जारी किया था उन पर भी शिक्षा विभाग ने कार्यवाही नही की एवम ग्रेडेशन लिस्ट जारी कर दी। संघ पदाधिकारियों ने सभी संवर्ग की ग्रेडेशन लिस्ट में सम्यक सुधार की मांग की है ,इसी तरह जिन व्याख्याता पंचायत से तकनीकी त्यागपत्र लिए गए थे उनके नाम भी शामिल किए जाने चाहिए ,संघ ने शिक्षको की ग्रेडेशन लिस्ट में गड़बड़ झाला को ले कर स्थानीय विधायक पुरंदर मिश्रा से भी चर्चा की है,उन्होंने मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही है । संजय तिवारी प्रांताध्यक्ष

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button