छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से सौजन्य मुलाकात


छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला सारंगढ़ इकाई द्वारा नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी से सौजन्य मुलाकात कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया।चर्चा में 58 वर्ष। की आयु को लोकसभा चुनाव से मुक्त रखने, जी पी एफ पासबुक का संधारण ,सेवा पुस्तिका का अद्यतन, सहायक शिक्षक एवम शिक्षक को 10 वर्ष पूर्ण होने पर समयमान वेतन प्रदान करने,परीक्षा अनुमति प्रदान करने संबंधी चर्चा किया गया।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शीघ्र ही इस बिंदु पर पहल करते हुए सेवा पुस्तिका संधारण करने संबंधी आदेश जारी किया गया ।परीक्षा अनुमति अति शीघ्र जारी करने की बात कही गई।प्रतिनिधि मंडल में बी एल चंद्राकर,पंचराम साहू,रामकुमार साहू,भगवान प्रसाद दुबे,कमलेश्वर साहू,डाबर साहू,सुरेश पटेल,बुद्धेश्वर कश्यप,पीतांबर साहू,चैतन्य साहू,संजीव राजेत्री,मनोज कश्यप ,प्रफुल्ल यादव ,के के तिवारी,रामदास जांगड़े,रेशम लाल देवांगनआदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button