छत्तीसगढ़बिलासपुर

छोटा हाथी की टक्कर में युवती की हुई मौत

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। छोटा हाथी चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटना मे छात्रा की मौत हो गई।घटना कुछ इस प्रकार है कि सेलर में रहने वाली 19 वर्षीय सौम्या केवट अपने एक मित्र के घर खमतराई आई थी। इसी दौरान वह बिल्कुल सड़क के किनारे स्कूटी में बैठी थी। तभी खमतराई मोड़ से सरकंडा नवीन टेंट हाउस का ड्राइवर और कर्मचारी बड़े तेज रफ्तार में छोटा हाथी वाहन लेकर पहुंचा । वाहन मोड़ते समय चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बाउंड्री वॉल से सट कर खड़ी सौम्या को अपनी चपेट में ले लिया। स्कूटी समेत सौम्या गिर गई जिससे उसे गंभीर चोट आई। इधर दुर्घटना को अंजाम देने के बाद छोटा हाथी सहित उसका चालक भाग खड़ा हुआ। आसपास के लोगों ने जख्मी हालत में पड़ी सौम्या को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर छोटा हाथी को चालक सहित जप्त कर लिया है। वहीं वाहन चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। यह दुर्घटना बताती है सड़क पर आप कितने भी सावधान रहे लेकिन अगर आपके साथ दुर्घटना होनी है तो फिर दूसरों की लापरवाही के चलते कुछ भी हो सकता है।

Related Articles

Back to top button