छत्तीसगढ़रायपुर

छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अमित गौतम के जन्मदिन की गूंज

रायपुर, 28 जून 2025 छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रायपुर स्थित महेन्द्रा होटल में गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संगठन की आगामी योजनाओं पर चर्चा के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम का जन्मदिन भी पत्रकार साथियों ने मिलकर केक काटकर मनाया।

बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा, संगठन विस्तार, प्रशिक्षण, स्वास्थ्य योजनाओं और शिक्षा सहयोग कार्यक्रमों को लेकर ठोस चर्चा की गई। बैठक में प्रदेशभर से यूनियन के पदाधिकारी एवं जिला प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

यूनियन के प्रदेश संयुक्त सचिव एच.डी.महंत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा: “एकजुट पत्रकार ही मजबूत लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं”आज का दौर पत्रकारों के लिए चुनौतियों से भरा है। ऐसे में एकजुटता, संगठन और नेतृत्व की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। अध्यक्ष अमित गौतम के नेतृत्व में पत्रकारों के हित में जो कार्य हो रहे हैं, वे सराहनीय हैं। एकजुट पत्रकार ही मजबूत लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं।”प्रदेशभर से प्रमुख पदाधिकारियों की सहभागिता इस बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य, अर्जुन झा, मुन्नीलाल अग्रवाल,प्रदेश सचिवगण: श्रीमती तिलका साहू, पीके तिवारी,संगठन सचिवगण: विजय लाल, सुशील तिवारी,सह सचिवगण: राहुल सेन, सुशील तिवारी,विशेष सहभागिता: श्रीमती कमलेश सारस्वत, घनश्याम शर्मा, मनीष तिवारी, रवि सेन, रुपेश श्रीवास, सुनील नार्गव,जिला अध्यक्षगण: मनीष दयाल (जांजगीर-चांपा), राजू शर्मा (महासमुंद), बलराम नायडू (बिलासपुर), अनिल शुक्ला (गरियाबंद), अमित बखरिया (दुर्ग), शमशेर खान (मुंगेली),

पत्रकार साथीगण: परमेश्वर कुर्रे, किरण सुलेमान, सारा सुलेमान, सुखदेव वैष्णो, रवि सोनकर, गौरव चंद्राकर, राम जोशी, देवनारायण, संतोष देवांगन, इन विश्वनाथ समेत अनेक पत्रकार शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन कन्हैया गोयल ने किया।अंत में अध्यक्ष अमित गौतम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सभी से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button