छत्तीसगढ़बिलासपुर

जंगल में गुम हुए बालक को पुलिस ने खोज निकाला

बिलासपुर। जंगल में गुम हुए बालक को पुलिस ने खोज निकालकर सुरक्षित बचाया एवं बालक के अभिभावकों को सौंप दिया।घटना कुछ इस प्रकार है कि कोटा थाने में मोबाइल से सूचना मिली कि ग्राम लारी पारा का रहने वाला कक्षा 9वीं का 14 वर्षीय छात्र समीर मेरसा स्कूल की छुट्टी होने के बाद रोज की तरह घर लौट आता था,मगर घटना वाले दिन काफी देर तक घर नहीं आया। हालांकि उसकी छुट्टी 11:30 बजे हो चुकी थी लेकिन उसके घर ना लौटने पर माता-पिता परेशान हो गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत गुम बालक के पिता पुन्नूलाल मेरसा और अन्य ग्रामीणों के साथ ग्राम लारी पारा और खरगहना के जंगलों में बालक की तलाश शुरू की। इसी दौरान गुम बालक समीर मेरसा महाराज प्लॉट के पास मिल गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि स्कूल की छुट्टी के बाद वह शौच के लिए खरगहना नाला गया था, जहां एक बैल ने उसे दौड़ाया और वह भागते-भागते रास्ता भटक गया। लेकिन पुलिस की तत्परता से गुम बालक अपने परिवार से मिल पाया।

Related Articles

Back to top button