छत्तीसगढ़बिलासपुर

जलाभिषेक के लिए अधिवक्ताओं का दल बैजनाथ के रवाना

बिलासपुर। जिला कोर्ट के अधिवक्ता गणों का एक दल शंकर भोलेनाथ में जलाभिषेक करने के लिए देवघर बैजनाथ के लिए रवाना हुआ ।विगत अट्ठारह वर्षो से लगातार जिला कोर्ट के सीनियर्स राजेश दुबे जी,रमेश मिश्रा ,देवेश दीक्षित, विनोद शुक्ला,विजय मिश्रा,मनोज अग्रवाल, के के तिवारी, योगेश दुबे,सीनियर्स अधिवक्ता बोल बम का बहुत बड़ा जत्था बोल बम के दर्शन,के लिए कावर यात्रा जाता रहा है।इस वर्ष भी 20 जुलाई को पहली सावन सोमवार के दिन के लिए जलाभिषेक करने की दृढ़ संकल्प ईक्षा शक्ति के साथ भोले बाबा जी जयकारा लगाते समस्त अधिवक्ताओं के सुख् समृद्धि कल्याण के लिए जिला कोर्ट के अधिवक्तागण साउथ विहार एक्सप्रेस ट्रेन से झारखंड में स्थित भगवान भोलेनाथ बाबा बैजनाथ के दर्शन व जलाभिषेक के लिए सुल्तानगंज से गंगाजल संकल्प लेकर कावर यात्रा करीब 105 किलोमीटर की सभी के कल्याण हेतु पदयात्रा प्रारभ करेंगे। इस यात्रा में प्रमुख देवेश दीक्षित , अशोक दीक्षित जी,मनोज अग्रवाल जी, टी. आर.कश्यप जी, गोविंद वैष्णो जी,भरत मिश्रा जी,उमाकांत तिवारी जी,प्रीतेश श्रीवास जी,सहित पचीस अधिवक्ताओं का जत्था रवाना हुआ। इस अवसर पर‌ बोल बम यात्री भक्तो का फूल माला तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।अभिनंदन करने वाले में प्रमुखरूप से अधिवक्ता योगेश दुबे जी,मनोज पाठक, ज्ञानेश्वर सिंह,देवेंद्र शुक्ला जी,सरदारी कश्यप जी,तिवारी जी, व अन्य अधिवक्ताओं ने अभिनन्दन किया।

Related Articles

Back to top button