छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा.: अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले आरोपी गिरफ्तार सायबर टीम/चांपा पुलिस की कार्यवाही

आरोपीया के विरूद्ध धारा 20 (b), एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर-चांपा-लेकराम साहू/3 जनवरी 2023/

जांजगीर-चांपामामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री पर अंकुश लाने के लिए सायबर टीम/चांपा पुलिस द्वारा थाना स्तर से टीम गठित किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 02/01/24 को मुखबिर सूचना मिला की रानीरोड़ चांपा के पास में एक महिला मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखी हुई है सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपीया पीरो बाई देवांगन निवासी रानीरोड चांपा को पकडे जिसके कब्जे से 200 ग्राम गांजा कीमती 2000/रु एवं 630/रु नगदी बिक्री रकम को बरामद किया जाकर। आरोपीया के विरुद्ध धारा 20(B), एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने से थाना चांपा में अपराध क्रमांक 04/24 कायम किया जाकर विवेचना कार्यवाही में लिया जाकर आरोपीया के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 03.01.24 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

 

Related Articles

Back to top button