छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
जांजगीर-चांपा लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक से निर्वाचन कार्य के लिए कर सकते हैं संपर्क
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 मई 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर-चांपा हेतु आईएएस श्री सौरभ स्वामी सामान्य प्रेक्षक एवं आईपीएस श्री बीपिनशंकर राव आहिरे पुलिस प्रेक्षक नियुक्त हैं। सामान्य प्रेक्षक श्री सौरभ स्वामी सर्किट हाऊस के हसदेव कक्ष में सुबह 10 से 11 बजे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, प्रत्याशी, आम जनता उनसे अपनी बात रखने एवं किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए मिल सकते हैं। सामान्य प्रेक्षक श्री सौरभ स्वामी का मोबाइल नंबर 7647045961 एवं उनके लाईजनिंग अधिकारी श्री शशांक सिंह, मोबाईल नंबर 7987067974 हैं। पुलिस प्रेक्षक श्री बीपिनशंकर राव आहिरे हाऊस के महानदी कक्ष में ठहरें हुए हैं। उनका मोबाईल नंबर 7647046304 एवं उनके पुलिस लाईजनिंग अधिकारी श्री दीपक कुमार ठाकुर मोबाईल 9685134048 है।