छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

जांजगीर चांपा लोकसभा चुनाव के लिए किया गया मशीनों का प्रथम पूरक रेंडमाईजेशन

उम्मीदवार अधिक होने के कारण जांजगीर चांपा लोकसभा चुनाव में उपयोग होगा 2 बैलेट यूनिट ईवीएम मशीन

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू और राजनीतिक दलों की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 03 जांजगीर चांपा में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण बिलाईगढ़ क्षेत्र के चुनाव क़े लिए बैलेट यूनिट मशीनों का प्रथम पूरक रेंडमाइजेशन किया गया, जिसमें 463 मशीनों में से 451 मशीनों का चयन किया गया।

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कहा कि सभी वोटिंग मशीनों को कलेक्टर के खाता के अधीन वेयर हाउस में रखा जाता है। वहां से विधानसभावार स्ट्रांग रूम में भंडार किया जाता है। बिलाईगढ़ विधानसभा अंतर्गत 29 और 30 अप्रैल तथा 1 मई 2024 को कमिश्निंग अंतर्गत जितने उम्मीदवार है, उनके चुनाव चिन्ह को मशीन में दर्ज किया जाएगा। बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बलौदा बाजार जिले के कसडोल क्षेत्र में आने वाले मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम मशीनों को बलौदाबाजार को दिया जाएगा और वोट के बाद उसको वहां से यहां के स्ट्रांग रूम में लाया जाएगा। कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम सारंगढ़ के ताला जब-जब खोला और बंद किया जाये, उस समय स्थानीय प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने के लिए कहा। इस अवसर पर एसपी पुष्कर शर्मा, स्वीप नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, सहायक रिटर्निंग अधिकारी वासु जैन, डॉ स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, तहसीलदार कमलेश सिदार सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button