छत्तीसगढ़बिलासपुर

जिला पुलिस द्वारा जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन बनियाडीह में हुआ

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। जिला पुलिस के जिला कप्तान रजनीश सिंह द्धारा आयोजित जन चेतना कार्यक्रम में सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम बनियाडीह में लगाई गई जन चौपाल । कार्यक्रम‌ में आम लोगो के दैनिक जीवन में हो रही साइबर अपराध की घटना, बच्चो में नशे की लत, बेलगाम चलती स्पीड में गाड़ियां, बिना हेलमेट के गाड़ियां चलाना, शराब के नशे में वाहन चलाना आदि सब के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर परलोगों ने अपने परिवार को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ली।
यातायात से संबधी नियम, सुरक्षा कार्यक्रम आए महिलाओं ने पहले अपने अपने घरों को सुधारने की पहल कर संकल्प लिया । अपराध पर नियंत्रण और यातायात समेत महिला अपराध व नशा मुक्ति को लेकर जिले में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियाडीह में इस ‘चेतना’ अभियान का सोमवार की शाम शुभारंभ किया गया है।साथ ही यातायात नियमों के प्रति लोग जागरुक हो इसके प्रयास किए जाएंगे। अभियान केवल पुलिस तक सीमित ना होकर आम लोगों के बीच तक पहुंचे इसके लिए स्वयंसेवी संगठनों जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जायेगा ।जन चेतना कार्यक्रम में डीएसपी उदयन बेहार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि सामूहिक रूप से आपकी सबकी जिम्मेदारी के बिना अवैध शराब पर नियंत्रण, यातायात नियमों व सुरक्षा की जानकारी, होना जरूरी है। साथ ही साथ अपराध पर नियंत्रण और बच्चों के बेहतर कल के लिए जरूरी प्रयास हो।

Related Articles

Back to top button