जिला मुख्यालय सारंगढ़ को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने की अहम बैठक
पहले चरण में शहर के मुख्य मार्गों को फिर दूसरे चरण में गली मोहल्लों का विकास किया जाएगा
अतिक्रमण पर कलेक्टर ने कहा, कोई भी अवैध कब्जा स्वीकार नहीं किया जाएगा
सफाई, सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण हटाने प्रशासन ने बनाई सयुंक्त टीम
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 25 दिसंबर 2025 जिला मुख्यालय एवं नगरपालिका परिषद सारंगढ़ शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने एसपी आँजनेय वार्ष्णेय के साथ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण और बढ़ते अतिक्रमण पर चर्चा कर समुचित विकास और शहर की स्थिति गरिमापूर्ण हो इसके लिए जनसहयोग की अपील की।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कहा कि सारंगढ़ शहर अपने विकास के निर्माण काल में है। निरंतर विभिन्न मद से सड़क, पानी, विद्युत, साफ सफाई, इलाज सुविधा, स्कूल कॉलेज, खेल मैदान का विकास किया जा रहा है। अभी राज्य शासन, मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री के मंशा अनुरूप सारंगढ़ को चरणबद्ध तरीके से पहले चरण में शहर के मुख्य मार्गों को फिर दूसरे चरण में गली मोहल्लों का विकास किया जाएगा। रणनीति बनाकर सड़क, बिजली, पानी, नियमित साफ सफाई, घर घर, दुकान दुकान कचरा कलेक्शन को उपलब्ध कराया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर ने पुलिस, नगरपालिका और राजस्व अधिकारी की टीम गठित कर कहा कि सारंगढ़ के सड़क में व्यापारियों द्वारा स्वतः अतिक्रमण नहीं करने की पहले समझाइश दें, फिर नहीं मानने पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि बस स्टैंड को स्वच्छ, अवैध पार्किंग जोन और अवैध रूप से कब्ज़ा को हटाया जाएगा। बस स्टैंड के बसों के लिए जायका होटल के सामने खाली प्लाट का उपयोग भी किया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर ने चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों, स्थानीय पत्रकारों और वरिष्ठ नागरिकों से शहर के विकास पर राय ली गई। कलेक्टर ने कहा, “शहर का समग्र विकास तभी संभव है जब प्रशासन और नागरिक मिलकर काम करें।” कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने विगत महीनों में शहर में हुए सकारात्मक बदलावों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि शहर की सड़कों और विद्युत आपूर्ति में सुधार के साथ-साथ प्रशासन ने अन्य बुनियादी सुविधाओं को भी बेहतर किया है, जिससे नागरिकों को राहत मिल रही है।
बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने नगरपालिका को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और अधिकारियों की निगरानी नियमित हो। सारंगढ़ के प्रमुख चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए सौंदर्यीकरण के कार्य जरूरी हैं। इसके अलावा, अतिक्रमण हटाने की दिशा में प्रशासन सख्ती से कदम उठाने का फैसला किया है।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा स्वीकार नहीं किया जाएगा। व्यापारियों और नागरिकों से अपील है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन को कठोर कदम उठाने होंगे। सारंगढ़ को आदर्श शहर बनाने के लिए हर वर्ग का सहयोग जरूरी है। बैठक के अंत में कलेक्टर ने सारंगढ़ को एक आदर्श और मॉडल शहर बनाने के लिए सभी वर्गों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी सुझावों के आधार पर ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी, ताकि शहर के विकास में कोई कमी न रहे। वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल ने नगरपालिका की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि नगरपालिका यदि अपनी संपत्तियों का सही तरीके से उपयोग करे, तो आय में काफी वृद्धि हो सकती है। उन्होंने पुलिस द्वारा जप्त वाहनों की नीलामी, कबाड़ की बिक्री और किराया संवर्धन जैसे उपायों की पेशकश की। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, पत्रकार, और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद थे।






