छत्तीसगढ़बिलासपुर

जिले में स्वाइन फ्लू की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग हुआ एलर्ट

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।।शहर के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हाल ही में सीपत, चकरभाठा, खमतराई और कोटा में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए हैं। एनटीपीसी सीपत के उज्जवल नगर में एनटीपीसी कर्मी के 90 वर्षीय पिता की स्वाइन फ्लू से मृत्यु हो गई। यह जिले में स्वाइन फ्लू से छठी मौत है।
स्वाइन फ्लू के 11 नए मामले शुक्रवार को सामने आए हैं। इसके अतिरिक्त डेंगू के 2 और कोरोना का 1 मरीज भी मिला है। इस प्रकार जिले में कोरोना के कुल 4 पॉजिटिव केस हो चुके हैं। अब तक डेंगू के 49 मामले और स्वाइन फ्लू के 108 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीजों की जांच को प्राथमिकता दी जा रही है और सभी संबंधित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button