छत्तीसगढ़बिलासपुर

झाड़ियां में पड़े नवजात शिशु को डायल 112 की टीम ने बचाया

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर ।दोपहर को मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम रिस्दा में एक आश्चर्यजनक घटना घटित हुई, जब पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिला। इस घटनाक्रम ने गांव में हड़कंप मचा दिया और तुरंत ही स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से डायल 112 की टीम को सूचित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम रिसदा में दोपहर के समय ग्रामीणों ने झाड़ियों से एक बच्चे की रोने की आवाज सुनी। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा, तो पाया कि एक नवजात शिशु झाड़ियों में पड़ा हुआ था। तत्काल इस सूचना को डायल 112 को दी गई, जिसने त्वरित प्रतिक्रिया दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर बच्चे को सुरक्षित निकाला। डायल 112 की टीम ने नवजात को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को बेहतर चिकित्सा के लिए सिम्स रिफर किया गया है। बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है और चिकित्सक उसकी देखभाल में लगे हुए हैं। मस्तूरी पुलिस ने इस मामले में अज्ञात महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और उसकी पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है, कि नवजात शिशु को झाड़ियों में क्यों छोड़ा गया और इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है।

Related Articles

Back to top button