छत्तीसगढ़बिलासपुर

टिकरापारा के रिहायशी इलाके में देर रात लगी भीषण आग

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। दीपावली से पहले तोरवा क्षेत्र में रिहायशी इलाके में पटाखा गोदाम के चलते बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। वैसे ही घटना की पुनरावृत्ति टिकरापारा क्षेत्र में देखने को मिली। टिकरापारा वैशाली हाइट अपार्टमेंट के बगल वाली बिल्डिंग में देर रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आवासीय बिल्डिंग का व्यावसायिक इस्तेमाल किया जाता है, जहां मालगाड़ी में लोड कोयले को ढकने के लिए इस्तेमाल होने वाले तारपोलिन का गोदाम है जिसमें भीषण आग लग गई। इसके चलते आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। किसी तरह से इस आग पर काबू पाया गया लेकिन यह घटना अपने पीछे बड़ा सवाल छोड़ गई है। क्योंकि नगर निगम को इससे पहले ही आगाह किया जा चुका था। बावजूद इसके उसने ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते यह आगजनी की भीषण घटना हुई। यह आग क्यों लगी और इससे कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button