छत्तीसगढ़

ट्रक-बाईक भिड़ने से बहन के घर जा रहे युवक की गई जान

रायगढ़, ट्रक और मोटर सायकिल की टक्कर होने की घटना में रायपुर से सालभर बाद घर वापस आए युवक की उस समय जिंदगी खत्म हो गई, जब वह अपनी बहन से मिलने जा रहा था। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी घर के चिराग बुझने का यह दुखद प्रसंग लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। ट्रक छोड़कर फरार चालक की पुलिस तलाश कर रही है।
हादसे की विवेचना कर रहे प्रधान आरक्षक रामरतन ने बताया कि मूलतः कापू थानांतर्गत तालगांव निवासी राकेश सिदार आत्मज प्रेमसाय (24 वर्ष) रायपुर में रोजी मजदूरी करता था। राजधानी में सालभर मेहनत करने के बाद राकेश पिछले दिनों ही तालगांव लौटा और आसपास रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए मोटर सायकिल लेकर निकलता था। बीते सोमवार राकेश अपने बड़े भाई के ससुराल तमता (पत्थलगांव) से होते हुए मौसी घर बगुडेगा भी गया। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वहां खाना खाने के बजाय राकेश अपनी दीदी से मिलने उसके यहां पिपराही जाने रवाना हुआ। इस दौरान बगुडेगा में हायर सेकेंडरी स्कूल के पास तालाब मोड़ पर अपेक्षाकृत तेज गति से ट्रक (क्रमांक – आरजे 02 जीबी 8239) के लापरवाह चालक ने बाईक सवार को ठोक दिया।

Related Articles

Back to top button