सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। पुलिस पकड़ने तो गई थी मामूली अपराधियों को लेकिन उसके हाथ लग गया हथियारबंद गिरोह। ये गिरोह आने वाले दिनों में डकैती की योजना बना रहा था। इसके बाद पुलिस ने डकैतों का जुलूस निकाला। पुलिस इन दिनों ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत हथियार रखकर घूमने वाले बदमाशों की धर पकड़ कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस के हाथ एक बड़ा गिरोह लगा, जिसके पास बाकायदा पिस्तौल और देसी कट्टा था। और यह गिरोह आने वाले दिनों में एटीएम में डकैती डालने की योजना बना रहा था। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि मिनी बस्ती जतिया तालाब सुलभ के पास कुछ लोग बैठकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखकर अपराधी इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दौड़ा कर 11 अपराधियों को पकड़ लिया। सुलभ के आसपास योजना बना रहे इन अपराधियों की तलाशी में उनके पास से एक पिस्टल, 6 देसी कट्टा, दो मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, एक तलवार, चाकू, फरसा और मारुति वेगनर कार भी मिला। पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने भोपाल अवधपुरी में रहने वाले किसी धीरेंद्र सिंह तोमर से यह हथियार खरीदे थे, यह सभी आने वाले दिनों में नेहरू चौक एटीएम में डकैती डालने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पकड़े गए। पुलिस ने इस मामले में मिनी बस्ती में रहने वाले स्वराज कुरें उर्फ कांदा, राज उर्फ बड़े सिदार, मनोज कोसले उर्फ महाराज, दिलीप बंजारे, विक्की बंजारे, सुभाष कुर्रे, रितेश उर्फ़ चिंटू अग्रवाल, अश्विनी रात्रे, विजय तोमर, पृथ्वीराज ठाकुर उर्फ मोनू और सुमित जायसवाल को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि गिरोह में शामिल सभी पेशेवर अपराधी है और उनके खिलाफ दर्जनों मामले अलग-अलग थाने में दर्ज है।लगातार अपराध को अंजाम देने से इनके हौसले इस कदर बढ़ गए कि ये गिरोह बनाकर बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, इसलिए पुलिस ने उनका हौसला पस्त करने के लिए सभी 11 अपराधियों का जुलूस निकाला। बिलासा गुड़ी से जिला न्यायालय तक इन्हें पैदल चला कर ले जाया गया। इस घटना ने पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं। पुलिस को यह जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ से सटे राज्यों में आसानी से अवैध हथियार मिल रहे हैं, जिसे यहां के अपराधी खरीद कर बड़े अपराधों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं, यह किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है।
Read Next
छत्तीसगढ़
1 day ago
बलात्कार के दो आरोपी पहुंचे जेल
1 day ago
मामूली विवाद पर ऑटो ड्राइवर पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
1 day ago
22 दिसंबर से दो दिवसीय युवा उत्सव महिला खेल प्रतियोगिता प्रारंभ
1 day ago
बलात्कार के दो आरोपी पहुंचे जेल
1 day ago
दस नई राशन दुकानों के लिए आवंटन प्रक्रिया शुरू, 6 जनवरी तक लिए जाएंगे आवेदन
1 day ago
सुरक्षा का महाअभियान: बी.एस.यू.पी. कॉलोनी में रायपुर पुलिस की तड़के छापेमारी
2 days ago
खराब खाद्य पदार्थों की शिकायत हेतु छत्तीसगढ़ सरकार की हेल्पलाइन 934059709
2 days ago
समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजनों को दी व्हील चेयर और ट्राइसाइकिल
2 days ago
चाकूबाज गिरफ्तार: अवैध हथियार के साथ युवक पकड़ा गया
2 days ago
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का बड़ा निर्णय
2 days ago