छत्तीसगढ़बिलासपुर

डायल 112 की टीम ने जहर सेवन करने वाली महिला को बचाया

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। डायल 112 की टीम ने जहर पी चुकी एक महिला की भी जान बचाई है। विस्तृत घटना इस प्रकार है कि 112 की टीम को सूचना मिली कि परसदा भटगांव में रहने वाली 45 वर्षीय इतवारा बाई ने आपसी विवाद के बाद जहर का सेवन कर लिया है। जब टीम मौके पर पहुंची तो महिला जमीन पर बेहोश पड़ी थी और पास में कीटनाशक दवा की बदबू आ रही थी। तुरंत महिला को बिल्हा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां इलाज के बाद महिला की जान बच पाई । एसपी ने भी आरक्षक जयशंकर साहू और चालक दीपक कुमार के प्रयास की सराहना की है, साथ ही उन्हें पुरस्कृत भी किया गया है।

Related Articles

Back to top button