छत्तीसगढ़बिलासपुर

डायल 112 वाहन में हुआ प्रसव जच्चा बच्चा सुरक्षित एसपी ने की तारीफ

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। डायल 112 की टीम ने समय के साथ अपना सूझ बूझ से मितानिनों के सहयोग से चलते वाहन में प्रसव करवाया। इसके बाद माता और बच्चा को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया है। डायल 112 की खबर के बाद जमकर तारीफ हो रही है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने टीम और सहयोग स्टाफ की पीठ थपथपाई है। खबर कोनी थाना क्षेत्र का है। डायल 112 को जानकारी मिली कि बिरकोना निवासी एक गर्भवती महिला प्रसव की पीड़ा से तडप रही है। लेकिन अस्पताल तक पहुंचने के लिए उसके पास हाल फिलहाल कोई साधन नहीं है। खबर मिलते ही डॉयल 112 की टीम बारह मिनट से भी कम समय पर मौके पर पहुंच गयी।डायल 112 की टीम प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को वाहन में बैठाकर अस्पताल के तरफ रवाना हुई। इसी दौरान महिला के परिजनों ने वाहन रोकने को कहा। डायल-112 कर्मचारी आरक्षक दीनबंधु ने तत्काल डिलीवरी सामग्री उपलब्ध कराया। मितानीन और परिजनों की सहयोग से महिला ने सुरक्षित डिलीवरी के दौरान स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया।पुलिस के अनुसार माता बच्चे को इसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला और उनके परिजनों ने डॉयल-112 के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने डायल 112 टीम की जमकर तारीफ की है। साथ ही मितानिन को भी बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button