छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

डेंगू से जंग: सेवा समर्पण समिति और डॉ. भीमराव अंबेडकर यूथ फोरम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

बिलाईगढ़, 11 अगस्त 2024 – सेवा समर्पण समिति रायगढ़ (छ. ग) इकाई सारंगढ़ – बिलाईगढ़ और डॉ. भीमराव अंबेडकर यूथ फोरम सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के तत्वाधान में गत 10 अगस्त को सामुदायिक भवन, समलाई मंदिर परिसर बिलाईगढ़ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन नगर में फैल रही डेंगू बीमारी के मद्देनजर किया गया था। शिविर में प्रातः 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया, जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

डॉ. भीमराव अंबेडकर यूथ फोरम के डॉ. प्रकाश कुर्रे ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य डेंगू प्रभावित मरीजों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध कराना था। इस पहल से रक्तदान की महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया, जो किसी भी पीड़ित व्यक्ति के लिए संजीवनी का कार्य कर सकता है।

Related Articles

Back to top button