छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

डॉक्टर और उनकी टीम 28 नवंबर को 5 गावों में करेंगे इलाज

    नरेश चौहान -सारंगढ़ बिलाईगढ़ 27 नवंबर 2024/ मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वाहन से डॉक्टर आपके द्वार के टीम ग्रामीणों के इलाज के लिए 28 नवंबर गुरुवार को जिले के बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत राबो के ग्राम आमापाली, सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम टिमरलगा और धुता तथा बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम चंद्रनगर और मनपसार में स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। प्रत्येक एमएमयू वाहन में चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, फार्माशिष्ट उपलब्ध रहेंगे। एमएमयू वाहन में वजन, खून की मात्रा हीमोग्लोबिन जांच, बल्ड प्रेशर और श्वास (ऑक्सीमेट्री) जांच सुविधाओं के साथ निशुल्क दवा वितरण व्यवस्था होगी।

Related Articles

Back to top button