डौंडी लोहारा नगर पंचायत चुनाव: पंचकोणीय मुकाबले ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी
बालोद – नगरीय निकाय चुनाव 2025 में डौंडी लोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। नाम वापसी के बाद अब यह चुनाव पंचकोणीय संघर्ष में बदल चुका है। कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं, जबकि पूर्व विधायक स्व. महेंद्र सिंह टेकाम के पुत्र लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। निर्दलीय प्रत्याशियों में वार्ड 13 के श्रीभुजबल देशमुख, अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हुलसिया चौहान, और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमचंद भंसाली, जो बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतरे हैं, चुनाव को और दिलचस्प बना रहे हैं।
नगर पंचायत के 15 वार्डों में भी घमासान मुकाबला देखने को मिल रहा है। कांग्रेस, बीजेपी, बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी वार्डों में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं।
वार्ड-वार उम्मीदवारों की स्थिति:
- वार्ड 1 – अशोक कुमार चनाप (कांग्रेस), सूर्यकला ठाकुर (बीजेपी)
- वार्ड 2 – अनीता साहू (कांग्रेस), भूमिका देवांगन (बीजेपी), गायत्री देवांगन (निर्दलीय), नजमा सिद्दीकी (निर्दलीय)
- वार्ड 3 – ममता (कांग्रेस), पुष्पलता निषाद (बीजेपी), आशा बाई देवांगन (निर्दलीय), ममता शर्मा (निर्दलीय)
- वार्ड 4 – जूही सोनी (कांग्रेस), शोभा सिंह ठाकुर (बीजेपी)
- वार्ड 5 – जागेश्वरी गायकवाड़ (बसपा), रुक्मणी मालेकर (कांग्रेस), सुभद्रा टांडेकर (बीजेपी)
- वार्ड 6 – गुलाबचंद जैन (कांग्रेस), नेहा उपाध्याय (बीजेपी)
- वार्ड 7 – राकेश सांखला (कांग्रेस), सुभद्रा पवन देवांगन (बीजेपी)
- वार्ड 8 – बीर सिंह (बीजेपी), झुमुक कोसमा (कांग्रेस)
- वार्ड 9 – रेवती कोलियारे (बीजेपी), उत्पला कोसमे (कांग्रेस)
- वार्ड 10 – जुगरु राम बघेल (कांग्रेस), नीलकमल बारले (बसपा), पूरनलाल बघेल (बीजेपी)
- वार्ड 11 – शिवानी भंसाली (बीजेपी), विद्या शर्मा (कांग्रेस), तरूणा सोनकर (निर्दलीय)
- वार्ड 12 – गोपी नारायण साहू (कांग्रेस), ममता देवांगन (बीजेपी), भगवत देवांगन (निर्दलीय), भुजबल देशमुख (निर्दलीय)
- वार्ड 13 – विमल ठाकुर (कांग्रेस), दशोदा भुआर्य (बीजेपी), अशोक कुमार उइके (निर्दलीय)
- वार्ड 14 – नारायण सिंह (बीजेपी), राजेंद्र निषाद (कांग्रेस), देवव्रत (निर्दलीय), मिथिलेश निषाद (निर्दलीय), नवाब जिलानी (निर्दलीय)
- वार्ड 15 – हेमलाल सिंह (बीजेपी), किशोर दीवान (कांग्रेस), अनिल चोपड़ा (निर्दलीय), हर्षवीर कसार (निर्दलीय), सेवा राम चंदेल (निर्दलीय)
चुनाव प्रचार जोरों पर है, और प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यह चुनाव न सिर्फ नगर पंचायत की दिशा तय करेगा, बल्कि स्थानीय राजनीति में भी नए समीकरण गढ़ सकता है।