छत्तीसगढ़बिलासपुर

तलवार से दहशत फैलाने वाले बदमाश पकड़े गए वहीं डीजल चोर भी धराया

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि नयापारा चौक चकरभाटा कैंप राम मंदिर के पास ओवर ब्रिज वर्मा मोहल्ला में कुछ बदमाश हाथ में तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहे हैं। सूचना पाते ही चकरभाठा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां उनके हाथ नवीन गोस्वामी, भास्कर वर्मा और रमेश अढोलिया लगे। इन लोगों के पास से पुलिस ने तीन धारदार तलवार भी बरामद किया है। अशांति फैलाने वाले इन बदमाशों के खिलाफ प्रहार अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इधर अंगद रोड लाइंस कंपनी के ट्रेलर के चालक शमशेर सिद्दीकी द्वारा टेलर से 274 लीटर डीजल चुरा कर बेचने के बाद अतिरिक्त 4500 रुपए लेकर भाग जाने और ट्रेलर को ऐसे ही लापरवाही पूर्वक लावारिस छोड़ देने के मामले में पुलिस ने रामानुजगंज बलरामपुर निवासी फरार आरोपी शमशेर सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसने ट्रेलर में भरी 274 लीटर डीजल को एक अज्ञात टेलर के चालक को ₹15,000 में बेच दिया था और अपने ट्रेलर को रास्ते में छोड़कर बिक्री की रकम सहित कुल 19,500 लेकर वह गढ़वा झारखंड चला गया था, जिसमें से ₹17000 उसने खा पीकर कर खर्च कर दिए । पुलिस उसके पास से केवल ₹2500 ही बरामद कर पाई, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button