भटगांव: आज अधिवक्ता संघ भटगांव ने तहसील कार्यालय का नवनिर्मित भवन एवं रजिस्ट्री कार्यालय का शीघ्र उद्घाटन कराने हेतु कलेक्टर के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।अधिवक्ता संघ का कहना है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पूर्व कलेक्टर श्री के एल चौहान ने नवनिर्मित तहसील व रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण किया था। किन्तु आचार संहिता के कारण उद्घाटन नहीं हो सका।आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता संघ ने इस उद्घाटन को शीघ्र करवाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से अधिवक्ता फिरित लाल खटकर, पुष्पा गुप्ता, जय कुमार, बालमकुंड दुबे, सुनीता प्रधान, नसिंग साहू, श्यामलाल भरद्वाज, ज्योति खटकर सहित अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे।