. सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। समीपस्थ ग्राम सेमरताल में यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत हो गई। ग्राम सेमरताल के भदोरिया खार में रहने वाला उरेन्द्र लोनिया युटुबर था। वह अक्सर तेज रफ्तार में स्पोर्ट्स बाइक चलाकर वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया करता था। बताया जा रहा है कि रोज की तरह उरेन्द्र अपने स्पोर्ट्स बाइक पर सेमरताल से सेंदरी नेशनल हाईवे की ओर जा रहा था। इस दौरान वह काफी तेज रफ्तार में था। इसी दौरान वह किसी दूसरी तेज रफ्तार वाहन से टकरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर कोनी पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें निर्वस्त्र अवस्था मे उरेन्द्र का शव मिला। पुलिस अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सीसीटीवी और गवाहों से मदद मांग रही है। लोगों ने बताया कि यूट्यूबर उरेंद्र काफी तेज रफ्तार से वाहन चलाया करता था, उसके इसी शौक ने आखिर उसकी जान ले ली।