छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

“थाना प्रभारी अमृत भार्गव की तीखी पकड़—9 किलो गांजा, काली प्लेटिना और तस्कर सलाखों के पीछे!”

सलिहा में ‘ऑपरेशन क्लीन ड्रग्स’—थाना प्रभारी अमृत भार्गव की अगुआई में सलिहा पुलिस की बड़ी सफलता

सारंगढ़ बिलाईगढ़/सलिहा, 29 जून 2025। सलिहा थाना प्रभारी अमृत भार्गव ने एक बार फिर अपनी तेज़ नजर और सटीक रणनीति से नशे के नेटवर्क की कमर तोड़ दी है। ओडिशा से छत्तीसगढ़ में गांजा ला रहे दो तस्करों को अमृत भार्गव की टीम ने सलिहा सीमा में धरदबोचा। काली रंग की प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी भारी मात्रा में गांजा लेकर जांजगीर की ओर बढ़ रहे थे।
विश्वसनीय सूचना पर थाना प्रभारी अमृत भार्गव ने खुद मोर्चा संभालते हुए घेराबंदी कर रेड डाला। नतीजा—9 किलो गांजा, एक पुरानी प्लेटिना बाइक और दो तस्कर पकड़े गए। ये गिरफ़्तारी न सिर्फ़ तस्करों के हौसले पस्त कर गई, बल्कि थाना प्रभारी की सक्रियता और नेतृत्व क्षमता का ज़ोरदार परिचय भी बन गई। गिरफ्तार आरोपी: दिनेश सूर्यवंशी (35), निवासी भाटापारा,दीनू बर्मन (24), निवासी भाटापारा,बरामद सामग्री:9 किलो गांजा – अनुमानित कीमत ₹90,000 काली प्लेटिना मोटरसाइकिल – ₹40,000 नकद ₹500 कुल जब्ती: ₹1,30,500 दोनों आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
: सलिहा थाना प्रभारी अमृत भार्गव ने पूरे ऑपरेशन को लीड किया। उनकी अगुवाई में टीम ने त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करते हुए यह सफलता हासिल की। अमृत भार्गव पूर्व में भी कई मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर चुके हैं और उनकी छवि एक तेजतर्रार और समर्पित पुलिस अधिकारी के रूप में बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय, एएसपी निमिषा पांडे,एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमृत भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाई।: सउनि देवनारायण साहू, प्रधान आरक्षक नरेंद्र साव, आरक्षक राहुल खुटे, सुरेश बर्मन, बलराम लहरे,आनंद पुरेना,भागीरथी दीदी समेत पूरा स्टाफ का विशेष योगदान रहा,

Related Articles

Back to top button