छत्तीसगढ़भटगांवसारंगढ़ बिलाईगढ़

थाना प्रभारी अमृत भार्गव के नेतृत्व मे निकली फ्लैग मार्च

सारंगढ़-बिलाईगढ़/ भटगांव-आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नगर वासियों के बीच सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से भटगांव पुलिस व सीआरपीएफ ने नगर मे फ्लैग मार्च किया। भटगांव थाना प्रभारी अमृत लाल भार्गव के नेतृत्व में भटगांव थाना स्टाफ व सीआरपीएफ बलों के जवानों ने पैदल नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कियें । फ्लैग मार्च की शुरु आत नगर के केशरवानी भवन से की गई। नगर के केशरवानी भवन से फ्लैग मार्च करते हुए सांई मंदिर चौक, गायत्री मंदिर रोड होते हुए बस स्टैंड और पूरे नगर का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च के दौरान पूरे सीआरपीएफ के जवानों के बूटों की धमक तथा पुलिस वाहन से निकलने वाली सायरन की आवाज सुनकर असमाजिक तत्वो ने किनारा कर लेना ही बेहतर समझा।

विदित हो कि फ्लैग मार्च बस स्टैंड, मुसलमान मोहल्ला, गांधी चौक, नया हटरी होते हुए नगर के अलग अलग स्थानो से होकर गुजरा। इसमे भटगांव थाना स्टाफ के जवान कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ रहे थे। पुलिस और सीआरपीएफ बल को एक साथ फ्लैग मार्च करता देखकर सड़क किनारे लोगो की भीड़ जमा हो गई। फ्लैग मार्च मे शामिल थाना प्रभारी अमृत लाल भार्गव लोगो की कौतूहलता को शांत करते हुए कहा कि – घबराएं नही, आप की सुरक्षा के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है। 7 मई को भयमुक्त , निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button