छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

थाना बिलाईगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: IPL सट्टा खेलते चार सटोरिए गिरफ्तार, लाखों के दांव की खुलासे

बिलाईगढ़। थाना बिलाईगढ़ पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट सट्टा के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5 महंगे एंड्रॉयड मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और 10,000 रुपए नकद सहित कुल 60,000 रुपए की सामग्री जब्त की गई है। मोबाइल हिस्ट्री की जांच में लाखों रुपए के दांव लगाए जाने का भी खुलासा हुआ है।

थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिव कुमार धारी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर नगर पवनी में रेड कार्रवाई की गई। राजस्व कॉलोनी के पास सुखा पचरी तालाब के समीप चार युवक सोशल मीडिया JANNAT ऐप में अलग-अलग आईडी बनाकर लाइव आईपीएल मैच में हार-जीत पर रुपए का सट्टा लगाते पाए गए।

गिरफ्तार आरोपियों में रोशन साहू (27), अभिषेक साहू (19), इंद्र साहू (27) और गोविंद साहू (22) शामिल हैं, जो सभी पवनी, थाना बिलाईगढ़ के निवासी हैं। आरोपियों के कब्जे से एंड्रॉयड मोबाइल (Vivo, Poco, Honor ब्रांड), एक HF Deluxe मोटरसाइकिल, 10,000 रुपए नकद तथा मोबाइल में सट्टे की हिस्ट्री सहित स्क्रीनशॉट जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिव कुमार धारी के साथ प्रधान आरक्षक भंवरलाल काटले, आरक्षक किशोर खटकर, कमल कुर्रे, हेमंत जटवार, सुमित देवांगन, सतपाल सिंह, पंकज, अनिल एवं समस्त थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button