थाना भटगांव पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही, 50 लीटर महुआ शराब जप्त
सारंगढ़ बिलाईगढ़/भटगांव, 31 जनवरी 2025 – थाना भटगांव पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए नगर भटगांव में दो अलग-अलग मामलों में कुल 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी:
- कृष्ण लाल धीवर (27 वर्ष) पिता लालाराम, निवासी भटगांव, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़।
- दुकालू राम नागवंशी (60 वर्ष) पिता बिंदु नागवंशी, निवासी भटगांव, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई सख्त कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशानुसार थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों जैसे शराब, जुआ, सट्टा और नशीले पदार्थों पर सख्त कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे और एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 30 जनवरी 2025 को भटगांव नगर में छापेमारी की।
गिरफ्तारी और जब्ती विवरण
- आरोपी कृष्ण लाल धीवर के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब (160 पाउच) जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹8,000 आंकी गई।
- आरोपी दुकालू राम नागवंशी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब (40 पाउच) बरामद हुई, जिसकी कीमत ₹2,000 बताई गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे, प्रधान आरक्षक एकराम सिदार, महिला प्रधान आरक्षक नीलम रत्नाकर, आरक्षक शशिकांत खुटे, अशोक साहू, खिलावन बघेल, संतोष सिदार और नरेंद्र चंद्रा सहित समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
थाना भटगांव पुलिस की इस कड़ी कार्यवाही से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।