छत्तीसगढ़रायपुर

दुर्ग में मोडिफाइड साइलेंसर और लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

रायपुर/दुर्ग, 27 अगस्त 2024 पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशों के तहत और उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सतीष ठाकुर व सदानंद विध्यराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले में मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वाले और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत कल यातायात जोन सिविक सेंटर भिलाई ने सेक्टर एरिया और सूर्या मॉल क्षेत्र में मोडिफाइड साइलेंसर के साथ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई की। इस दौरान कुल 15 वाहनों को जब्त किया गया और चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

मोडिफाइड साइलेंसर को मौके पर ही निकालकर जब्त किया गया और चालकों को भविष्य में ऐसी गलती न करने के लिए सख्त चेतावनी दी गई। यातायात पुलिस दुर्ग ने घोषणा की है कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button