छत्तीसगढ़

दुष्कर्म के मामले में सारंगढ़ उपजेल का प्रहरी जेल गया

सारंगढ उपजेल में पदस्थ जेल प्रहरी पुरुषोत्तम प्रधान (32) साकिन पतेरापाली, सरायपाली के ऊपर 376,506 आईपीसी धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। 4 मार्च को एक महिला ने पुरुषोत्तम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह नगर में ही रहती है। कुछ दिन पहले पुरुषोत्तम उसे फोन कर परेशान करने लगा। फिर घर बुलाकर ब्लैकमेल करते हुए संबंध बनाए। महिला ने पुरुषोत्तम से बातचीत और ब्लैकमेलिंग वाली कॉल की रिकार्डिंग देकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उपजेल प्रहरी पुरुषोत्तम प्रधान के विरुद्ध सारंगढ कोतवाली में 376,506 का मामला दर्ज किया गया। पुलिस रिमांड पर उसे रायगढ़ जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button