सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। देवरीखुर्द क्षेत्र में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। देवरीखुर्द में 15वें वित्त आयोग के केंद्रीय फंड से सीमेंट कंक्रीट सीसी रोड के निर्माण कार्य के लिए भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष कि.मो.व मस्तूरी विधानसभा संयोजक बीपी सिंह ने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। इस परियोजना को देवरीखुर्द के नागरिकों के विकास और संपर्कता में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना है। बी पी सिंह ने कहा, “केन्द्र के 15वें वित्त आयोग के 40 लाख से 600 मीटर सी सी रोड का निर्माण चंद्रशेखर आजाद नगर चौक से पुलिस चौकी तक हो रहा है। हमारे क्षेत्र में इस तरह के विकास कार्यों से न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि यह स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगा। हम प्रधानमंत्री जी के प्रति आभारी हैं कि उन्होंने हमारे देवरीखुर्द को इस योजना के लिए चुना।”इस परियोजना के तहत, सीसी रोड का निर्माण न केवल देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42, और वार्ड 43 के नागरिकों के लिए बल्कि आस- पास के इलाकों के लिए भी जीवन को आसान बनाएगा। इससे बाजार, स्कूल, और अस्पतालों तक पहुँचने में आसानी होगी, और यह आपातकालीन सेवाओं के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। इस निर्माण कार्य को सरकार की ओर से नगरीय इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के उद्देश्य से वित्त पोषित किया गया है। 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, इस तरह के प्रोजेक्ट्स से राज्यों को अधिक स्वायत्तता और वित्तीय संसाधन प्राप्त होते हैं। इस पहल से लगातार जर्जर रोड की वजह से जनता कई वर्षो से पीड़ित थी। अब जाकर रहवासियों को राहत मिलेगी, स्थानीय जनता की चिंता नाली का न होना है जल्द इस विषय पर प्रयास किया जाएगा ताकि आम नागरिक और व्यापारी बंधुओ की समस्या का समाधान हो सके ।निर्माण कार्य के समापन पर, यह उम्मीद की जा रही है कि देवरीखुर्द क्षेत्र में व्यापार और परिवहन की सुविधाएँ बढ़ेंगी, जिससे समृद्धि और प्रगति के नए आयाम खुलेंगे।विधानसभा संयोजक बी पी सिंह ने रोड का निरीक्षण किया अधिकारियों से बात कर साइड अप्रोच रोड की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा साथ ही ठेकेदार से चर्चा कर निर्माण कार्य के दौरान नगर वासियों को परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। प्रतिदिन पानी का छिड़काव हो ताकि धूल की समस्या कम हो जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर रहवासियों के वर्षो की समस्या का समाधान हो जाएगा।
Read Next
5 hours ago
ईवीएम के उपयोग के संबंध में मीडिया कार्यशाला सम्पन्न
5 hours ago
जिले में ईवीएम से आम जनता को दी जा रही मतदान की जानकारी
6 hours ago
कलेक्टर एसपी ने बरमकेला के स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र काअवलोकन किया
7 hours ago
रायपुर पुलिस ने 12 किलो से अधिक गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर दबोचे
1 day ago
कलेक्टर ने पाइप लाइन के बाद सड़क सुधार नही होने की दशा में भुगतान रोकने के निर्देश दिए
1 day ago
जिला, जनपद और ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी
1 day ago
3 फरवरी को मीडिया के समक्ष होगा ईवीएम के उपयोग संबंधी कार्यशाला
2 days ago
डौंडी लोहारा नगर पंचायत चुनाव: पंचकोणीय मुकाबले ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी
2 days ago
“जनता के हक की बुलंद आवाज़, अजय वर्मा ने ठोका ताल!”
2 days ago
कलेक्टर ने डबल केज व्हील वाहनों का सड़क में उपयोग पर लगाया प्रतिबंध : कार्यवाही के लिए अधिकारियों को दिए आदेश
Related Articles
Check Also
Close