
सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। जिले एवं शहर में नित हो रहे अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं अपराधियों पर निगाह रखने हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जनता के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा द्वारा जनता के सहयोग से देवरीखुर्द पुलिस चौकी के पास चार नग सीसीटीवी कैमरे, लालखदान में चार नग सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए साथ ही मुल्कराज होटल के पास लगे खराब सीसीटीवी कैमरों को चालू कराया गया । इस प्रकार सीसी कैमरा से हो रहे नित्य निगरानी से अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण लगाने में सुविधा होगी।






