छत्तीसगढ़बिलासपुर

दोस्त को पुलिस गिरफ्तारी का डर दिखा कर भयादोहन करने वाले फरेबी को पुलिस ने पकड़ा

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे आरोपों को पकड़ा है जो पुलिस के नाम से अपने ही दोस्त से भयादोहन कर पैसा उगाही कर रहा था। शिव मंदिर के पास मसनगंज में रहने वाला प्रथम सिंह 25 अप्रैल को अपने रिश्ते की बहन के किराए के मकान टिकरापारा में उससे मिलने गया था। इस पर बहन के मकान मालिक ने आपत्ति दर्ज कराई तो दोनों के बीच विवाद हुआ तो मकान मालिक ने 112 को फोन कर दिया। डायल 112 द्वारा दोनों पक्षों को थाना सिटी कोतवाली लाया गया जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया और दोनों अपने अपने घर चले गए।
इसके बाद प्रथम सिंह के ही कथित दोस्त रामा वैली बोदरी चकरभाठा निवासी जितेंद्र पाल सिंह द्वारा उसे लगातार भय दिखाया जाता रहा कि तुम्हें पुलिस छह महीने के लिए जेल भेज देगी। उसने पुलिस के साथ समझौता करने के नाम पर ₹50,000 मांगे। डर के मारे प्रथम सिंह ने उसे फोन पे के माध्यम से ₹50,000 दे भी दिए। इधर ₹50,000 पाते ही गुरविंदर सिंह का लालच बढ़ गया और उसने प्रथम सिंह को कहा कि पुलिस अब 50 नहीं ₹80,000 मांग रही है। इसलिए वह और ₹30000 की मांग करने लगा। इस पर प्रथम सिंह को शक हुआ और उसने इसकी जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस के नाम से डर दिखाकर पैसे उगाही के मामले ने पुलिस को भी चौंका दिया, जिसने जितेंद्र पाल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपनी गलती मान ली। पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत उसे गिरफ्तार किया है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button